-->
महिलाएं के लिए हरयाणा के दूसरे रूट पर गुलाबी बस स्कूल व कॉलज की छुटी पर चलाई जाएगी।

महिलाएं के लिए हरयाणा के दूसरे रूट पर गुलाबी बस स्कूल व कॉलज की छुटी पर चलाई जाएगी।

 

महिलाएं के लिए हरयाणा के दूसरे रूट पर गुलाबी बस स्कूल व कॉलज की छुटी पर चलाई जाएगी।

नमस्कार साथियों खबर जींद से है अब गुलाबी बसों के रूट को बदला जाएगा गुलाबी बस सिर्फ महिलाओं के लिए चलाई जाती रही है लेकिन अब इन गुलाबी बसों को स्कूल व कॉलेज की छुटी होने पर दूसरे रूट पर बस चलानी पडेगी क्योंकि आपको पता होगा कि कोरोना वायरस के मर पड़ने से स्कूल व कॉलेज की काफी छुट्टियां पड़ी है और अब भी शनिवार व रविवार को स्कूल व कॉलेज की छुटी पड़ती है और इसी से गुलाबी बस काफी गाटे में चली गई है।


इसी के कारण गाटे को दूर करने के लिए अब इन गुलाबी बसों को रोहतक, पानीपत रूट पर चलाया जाएगा और ये काम करने पर साथ में तो रोडवेज का गाटा दूर होगा और दूसरे यात्रियों को साथ ही सुविधा उपलब्ध होगी और गुलाबी बसों में महिलाओं के लिए सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है


शनिवार व रविवार को ग्रमीण लोग घर से शहर की तरफ काम ही निकलते है इसी के कारण स्कूली सवारी व ग्रामीण सवारी नही मिलती है और इसी चीज को रोडवेज ने देखते हुए सलाह की है अगर हम गुलाबी बसों को दूसरे रूट पर चलाएगें तो साथ मे दूसरे रूट की सवारी को सुविधा उपलब्ध होगी व रोडवेज का गाटा भी दूर होगा 

0 Response to "महिलाएं के लिए हरयाणा के दूसरे रूट पर गुलाबी बस स्कूल व कॉलज की छुटी पर चलाई जाएगी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article