-->
हरियाणा के सीएम हुए बावक : महिला विधायकों से महिला दिवस के मौके पर ट्रैक्टर खिंचवा  देख रात भर नींद नहीं आई

हरियाणा के सीएम हुए बावक : महिला विधायकों से महिला दिवस के मौके पर ट्रैक्टर खिंचवा देख रात भर नींद नहीं आई


हरियाणा के सीएम हुए बावक : महिला विधायकों से महिला दिवस के मौके पर ट्रैक्टर खिंचवा  देख रात भर नींद नहीं आई
महिला दिवस के मौके पर पूर्व सीएम हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठा कर महिला विधायकों के द्वारा रस्सी से खींचने की तस्वीर सामने आने के बाद मानहोर लाल खटर बावक होकर बोले मूझे महिला दिवस के मौके पर ऐसा दृश्य देखने को मिला इस दृश्य को दखने के बाद मुझे पूरी रात नींद तक नही है महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को समान देने की बजाय उनसे बंधुआ मजदूर जैसा सलूक किया गया ऐसा कहने पर पूरी सदन में सन्नाटा छा गया


कुछ देर के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में दिल्ली की सीमाओं पर चारों तरफ बॉर्डर पर महिलाएं अपने बच्चों को बिना छत के नीचे बैठी है और बारिश अंधी में भी वो वही पर रही इन सब को देखकर आपका दिल क्यों नही दुखता इसी मौके के देखते हुए कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी ने भी हुड्डा के सुर में सुर मिलाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर सवाल दागा और कहा कि प्रदेश में बढ़ते महिलाओं पर अपराधों की को नहीं लगाम लगाई जाती है


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि एक और केंद्र और प्रदेश सरकार साथ मिलकर महिलाओं के लिए इतनी ज्यादा स्किम लेकर आती हैं और दूसरी और कांग्रेसी अपने विधायक महिला के साथ इतना जायद बुरा व्यवहार करती है गीता भुक्कल और शकुंतला खटक से ट्रैक्टर को रस्सी से खींचया जाता है और वह भी महिला दिवस के मौके पर यह कैसा व्यवहार रहा बल्कि हमारी सरकार ने तो पूरा सदन महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के हाथ में सौंप दिया था।


सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विरोध प्रदर्शन तो सब का हक होता है लेकिन इसमें मर्यादा को देखना चाहिए महिला विधायक को तो ट्रैक्टर पर बैठाना चाहिए और खुद को ट्रैक्टर को रस्सी से खींचना चाहिए था इसका मैसेज ज्यादा अच्छा जाता इसी के साथ  गीता भुक्कल और शकुंतला खटक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में खड़ी हुई और बोली आपसे महिलाओं के अपराधों पर तो लगाम नहीं लगाया जाता और महिला दिवस के मौके पर बातें बोलते हैं।


0 Response to "हरियाणा के सीएम हुए बावक : महिला विधायकों से महिला दिवस के मौके पर ट्रैक्टर खिंचवा देख रात भर नींद नहीं आई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article